मेरठ । मवाना में दुष्कर्म के दोष में फरार चल रहे दोषी की तलाश में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने गांव सठला में दबिश दी, लेकिन दोषी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। वहीं, दिल्ली पुलिस के संग गांव सठला पहुंची मवाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोषी का चालान करके जेल भेज दिया है। दिल्ली पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
दिल्ली पुलिस के SI रविंद्र टीम के साथ गुरुवार को मवाना थाने पहुंचे ओर दुष्कर्म के दोषी सब्बू को पकडने के लिए गांव सठला में ताबड़तोड़ दबिश दी, परंतु वह दिल्ली पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने गांव में भी आसपास उसकी खोज की उसका कोई पता नहीं लग पाया। उधर दबिश के दौरान मवाना पुलिस ने सब्बू के भाई अफम को पकड़ लिया, जो हत्या के मामले में फरार चल रहा था। SI जगबीर सिंह ने बताया कि अफम के गैर जमानती वारंट थे। गुरुवार को दिल्ली पुलिस के साथ दबिश में वह हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।