मेरठ । एक युवती प्रेमी से शादी करने के लिए दिल्ली से फूलबाग कॉलोनी मे रहने वाले प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी के परिवार वालों ने नौचंदी पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नौचंदी पुलिस ने दिल्ली में युवती के घर सूचना दी। दिल्ली पुलिस आकर युवती व युवक को हिरासत में लेकर अपने संग ले गई। पुलिस का कहना है कि बरामद युवती को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।
आपको बता दें कि फूलबाग के रहने वाले एक युवक का दिल्ली की रहने वाली युवती से फेसबुक के माध्यम से संपर्क हुआ। युवती मंगलवार रात अपना घर छोड़कर फूलबाग कालोनी पहुंच गई। उधर, युवती के परिवार वालों ने दिल्ली के पटेल नगर थाने में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। यहां फूलबाग में युवती प्रेमी के घर पहुंचकर शादी की जिद पर अड़ गई। युवक के परिवार वालों ने 112 डायल पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाने लाई। इसके बाद नौचंदी थाने की पुलिस ने युवती के घर पर फोन किया। बुधवार को युवती के परिवार वालों दिल्ली पुलिस के साथ नौचंदी थाने पहुंचे। दिल्ली पुलिस युवक-युवती को हिरासत में लेकर चली गई। नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि युवती-युवक को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है।