मेरठ । NH 58 पर गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने मिनी बस का टायर बदल रहे चालक को कुचल दिया और कई यात्रियों को चपेट में लेकर घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लहूलुहान चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को देर रात पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देर रात लगभग तीन बजे यह हादसा हुआ। बताया गया है कि दिल्ली रोहिणी निवासी परिवार हरिद्वार जा रहा था। NH 58 पर मोदीपुरम में पुलिस चौकी के पास इस परिवार को ले जा रही मिनी बस का टायर पंचर हो गया। मिनी बस का चालक हाईवे पर ही टायर बदलने के लिए कोशिश करने लगा कि इस बीच पीछे से आ रहे डीसीएम चालक ने मिनी बस को टक्कर मारते हुए चालक को कुचल दिया। हादसे में मिनी बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी बस में सवार लोग जो चालक के आसपास थे, वह भी डीसीएम की चपेट में आकर घायल हो गए। देर रात घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर दौड़ी और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।