मेरठ। चौधरी चरण सिंह कमिश्नरी पार्क में दिनांक 30 को दिव्यांगों का महासम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में दिव्यांग लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे और सरकार को अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए चताने का काम भी करेगे। महासम्मेलन की तैयारी में दिव्यांग लोग रात दिन जुटे हुए हैं।
इस दौरान दिव्यांग लोगों के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि हम अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर इस महासम्मेलन का आयोजन करेंगे महासम्मेलन के दौरान ही हम अपनी पांच मुख्य मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा रोजगार का बड़ा है विकलांग पीछे लाइन में खड़ा है।