मेरठ । शुक्रवार को UP लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की जिला शाखा के इलेक्शन में वीरपाल सिंह जिला अध्यक्ष और दीपक शर्मा जिला मंत्री निर्वाचित ऐलान किया गया।
शुक्रवार को PWD के जिला अधिवेशन में प्रांतीय संरक्षक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री JP पांडे, प्रांतीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी की उपस्थिति में एसोसिएशन का इलेक्शन संपन्न हुआ। इस इलेक्शन में वीरपाल सिंह जिलाध्यक्ष, मयंक सिंघल कार्यकारी अध्यक्ष, दीपक शर्मा जिला मंत्री, शशिकांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संदीप कुमार वित्त मंत्री, आलोक कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, अनिता माहेश्वरी महिला संगठन मंत्री, गीता शर्मा संगठन मंत्री, अशोक कुमार संयुक्त मंत्री और गौतम यादव संप्रेक्षक निर्वाचित हुए। इलेक्शन के बाद आयोजित प्रोग्राम में PWD के एसई देवेश शर्मा, एक्सईएन अतुल कुमार, रविंद्र सिंह और DP सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।