मेरठ। दीपावली के अवसर पर घर और प्रतिष्ठान को सजाने के लिए लोगों ने मंगलवार को दिन भर बंदनवार और फूलों के साथ सजावटी आइटम्स की खरीदारी की। इस दौरान बाजारों में खूब रौनक रही।
मंगलवार को शहर के कंकरखेड़ा, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर, बेगमपुल, आबूलेन, टीपी नगर, पीएल शर्मा रोड, मलियाना, शारदा रोड सहित अनेक बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ गई घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए महिलाएं और युवतियों ने रंग-बिरंगी झालरों और फूलों एवं वंदनवार की खरीदारी की बाजार में खूब रौनक रही।