मेरठ । मवाना में फलावदा तिराहा रोड पर जाम बहुत लग रहा रहा है। शनिवार को सड़क के दोनों तरफ बड़े वाहनों के खड़े होने की वजह से सुबह, दोपहर और शाम को रुक-रुककर एक से दो घंटे जाम लगा रहा। इस पर पुलिस पिकेट को भी फलावदा तिराहे पर लगाया गया, परंतु उसके बाद भी जाम की परेशानी का हल नहीं हो पाया है। व्यापारियों का व्यापार पर बहुत असर पड़ रहा है।
कस्बे के मुख्य हाईवे से जुड़े फलावदा रोड पर 3 प्वाइंट होते हैं। तीनों से वाहनों का आवाजाही होने की वजह से प्रतिदिन जाम की परेशानी बन जाती है। सर्दी में गन्ना वाहनों के आने की वजह यह परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। इस पर व्यापारियों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से करते हुए फलावदा तिहाहे पर पुलिस पिकेट की मांग की थी, परंतु उसके बाद भी जाम की परेशानी का हल नहीं हो पाया है।
CO उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जाम की परेशानी के निस्तारण के लिए कस्बे के मेन चौराहों पर पुलिस पिकेट भी लगाई गई है। इसके अलावा भी जाम की जरनकारी पर पुलिस तत्काल पहुंचकर निस्तारण कर रही है। गन्ना वाहनों के आवाजाही के लिए व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रशासनिक अफसरों से बातचीत करेंगे।