मेरठ । मंगलवार को मवाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई और अपनी हत्या की आंशका जताई है। बताया कि पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया। वह हथियार लेकर गांव में घूम रहा है।
मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति के फूफेरे भाई ने लगभग डेढ़ महीने पहले धोखे से उसके एक फ्लैट में बुलाकर तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। उसके माध्यम से ब्लैकमेल कर वह उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। बाद में पीड़िता ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। उसके बाद परिवार वालों ने 24 सितंबर को दिल्ली में दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में दो दिन पहले दिनदहाड़े गोली चलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई थी। पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए निरंतर धमकी दे रहा है। एसआई भीम सिंह ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया।