मेरठ । परतापुर बाईपास स्थित स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालक इंटर कॉलेज में शिक्षक पर आरोप लगाया कि वह बच्चों की पिटाई करते है। इस मामले को लेकर मूकबधिर बच्चों ने प्रिंसिपल के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए उन्हें कॉलेज से हटाने की मांग की।
क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट अक्षा रिजवी ने सूचना दी कि दो दिन पहले टीचर ने बच्चों की जमकर पिटाई की। बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन उनका इलाज तक नहीं कराया गया। इसे लेकर मूकबधिर बच्चों में बहुत गुस्सा है। बताया गया कि मानसिक मंदित आश्रम गृह एवं प्रशिक्षण केंद्र में कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस घटना की शिकायत अक्षा रिजवी ने CM को भेजी है।