दो महिलाओं के साथ युवक को पुलिस ने निर्माणधीन भवन से पकड़ा

0
318

मेरठ जनपद में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव की महिलाओं ने बुधवार को एक निर्माणाधीन भवन से दो महिलाएं और एक युवक को पकड़ा। इसके बाद महिलाओं ने देह व्यापार का आरोप लगाकर हंगामा किया। बाद में पुलिस तीनों को थाने पर ले आई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन एक सिपाही यहां आकर पैसे लेता है। वह कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने महिलाओं को समझाकर शांत किया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगों से बातचीत की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here