मेरठ जनपद में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव की महिलाओं ने बुधवार को एक निर्माणाधीन भवन से दो महिलाएं और एक युवक को पकड़ा। इसके बाद महिलाओं ने देह व्यापार का आरोप लगाकर हंगामा किया। बाद में पुलिस तीनों को थाने पर ले आई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन एक सिपाही यहां आकर पैसे लेता है। वह कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने महिलाओं को समझाकर शांत किया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगों से बातचीत की जा रही है।