मेरठ । अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को सरधना क्षेत्र के गांव कुलंजन, तेहरकि आदि गांवों में पाल समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही थी। डीजे और बैंड बाजे के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार पाल समाज के लोग शोभायात्रा के साथ जैसे ही सरधना से होते हुए दौराला चौराहे पर पहुंचे। वहां मौजूद इंस्पेक्टर दौराला रमाकांत पचौरी ने शोभायात्रा के रोकते हुए आयोजकों से यात्रा की अनुमति दिखाने को कहा, जिसके के बाद आयोजकों और पुलिस में कहासुनी हो गई।
आयोजकों द्वारा अनुमति नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने शोभायात्रा में शामिल डीजे बंद कराते हुए सभी वाहनों को लौटा दिया। इस दौरान आयोजकों ने वाहन जबरन निकालने का प्रयास किया तो पुलिस ने उनको हड़काते हुए दौड़ा दिया। शोभायात्रा में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। इंस्पेक्टर दौराला रमाकांत पचौरी का कहना है कि शोभायात्रा निकालने वालों के पास अनुमति नहीं थी, जिसके चलते यात्रा को रोक दिया गया। बता दें कि इससे पूर्व भी मंगलवार सुबह पाल महासभा द्वारा एक शोभायात्रा निकालने का प्रयास दौराला हाईवे से किया जा रहा था, जिसको पुलिस ने अनुमति नहीं होने के चलते रोक दिया था।