मेरठ । कंकरखेड़ा क्षेत्र की हाइवे स्थित यूरोपियन स्टेट कॉलोनी निवासी ध्रुव चौधरी ने हैदराबाद में हुई सातवीं अखिल भारतीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता को जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया। गुरुवार को मेरठ आगमन पर BJP नेता नीरज मित्तल व अन्य लोगों ने ध्रुव चौधरी का फूल माला पहनाकर जोरदार वेलकम किया। प्रोग्राम को होस्ट अभिनेता सलील आचार्य कर रहे थे। ध्रुव चौधरी ने कहा कि फाइनल में उनका मुकाबला लाइटवेट वर्ग में सुमित खाड़े से था। ध्रुव ने सिर्फ 3 मिनट 50 सेकेंड में मुकाबला जीत लिया। जीत के साथ ही ध्रुव साउथ एशिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान ध्रुव ने जैकी श्रॉफ, आयशा श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ को जीत का धन्यवाद दिया। जिन्होंने इनकी जीत में महत्वपूर्ण किरदार निभाया। BJP विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने ध्रुव को जीत पर शानदार बधाई दी। ध्रुव के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग, गणेश अग्रवाल, गुल्लू ठाकुर, पार्षद राजेश खन्ना, अरुण पंडित, अमित शर्मा, हिमांशु भारद्वाज आदि मौजूद रहे।