मेरठ । नगर निगम के 90 वार्डो के आरक्षण प्रस्ताव लंबित रहने के साथ ही अब मेयर के आरक्षण का इंतजार हो रहा है। मेरठ का अगला मेयर कौन होगा तो अभी इंतजार है। मेयर का आरक्षण प्रस्ताव शासन से सीधे जारी होगा ।हालांकि संभावना जताई जा रही है कि इस बार सामान्य वर्ग की महिला को मौका मिल सकता है। अब तक मेरठ में मेयर के पद पर सामान्य वर्ग की महिला को कभी मौका नहीं मिला है। वैसे यह शासन की ओर जारी आरक्षण से तय होगा।
इस बार 17 नगर निगमों के आधार पर मेयर का आरक्षण तय होना है। मेरठ में अब तक सामान्य, ओबीसी महिला, ओबीसी पुरुष और एससी महिला के लिए मेयर पद आरक्षित हो चुका है। सामान्य महिला और एससी के लिए अब तक आरक्षण नहीं हुआ है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बार सामान्य वर्ग की महिलाओं को मेयर बनने का सरकार अवसर दे सकती है।