मेरठ । बुधवार को नगर पंचायत दौराला में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक द्वारा कस्बे की समस्याओं को सुना गया और साफ-सफाई के साथ जरुरतमंद लोगों का सहयोग करने पर जोर दिया गया।
बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक अतुल प्रधान, ईओ डॉ. शैलेंद्र सिंह, चेयरपर्सन रीमा शर्मा समेत सभी सभासद मौजूद रहे। इसमें दौराला क्षेत्र के बैंक के मैनेजर शामिल हुए। विधायक, चेयरपर्सन और ईओ ने बैंक मैनेजरों से नगर पंचायत क्षेत्र में काम करने वाले छोटे व्यापारी जैसे रेड़ी लगाने वाले, सब्जी-फल बेचने वालों को छोटे लोन देकर सहयोग करने को कहा गया। सभासदों ने कस्बे की साफ-सफाई को लेकर अपनी मांग रखी जिस पर चेयरपर्सन ने सफाई का विशेष ध्यान रखने का भरोसा दिया। इस दौरान कई विकास कार्य योजनाओं पर चर्चा के साथ प्रस्ताव पास किए गए।