मेरठ । जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और अमन-चैन कायम रखने के लिए मस्जिदों के आसपास वालंटियर तैनात रहे। इस दौरान मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने नमाज अदा करने के लिए नमाजियों को गुलाब के फूल भेंट किए।
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और आईजी ने पुलिस फोर्स के साथ जुमे की नमाज के दौरान शहर भर में भ्रमण किया।
हापुड़ अड्डा चौराहे पर पुलिस प्रशासन का व्यापारी नेता अकरम गाजी और उनके साथियों ने सहयोग किया। दूसरी ओर हापुड़ अड्डा स्थित मस्जिद इमलियान पर अनस चौधरी और नदीम सिद्दीकी, आफाक इम्तियाज ने नमाज अदा करने के लिए नमाजियों को गुलाब के फूल वितरित किए। पूर्व पार्षद हाजी इकबाल एवं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जाहिद अंसारी सहित मस्जिद कमेटी के लोग भी मस्जिद के बाहर व्यवस्था बनाने और सहयोग देने में जुटे रहे।