मेरठ । नशे की खेप लेकर जा रहा बाइक सवार आरोपी मेडिकल इंस्पेक्टर की जीप से जा टकराया। आरोपी को संदिग्ध जानकर पुलिस ने खोजबीन ली तो उसके पास से गांजा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है।
गुरुवार रात को मेडिकल इंस्पेक्टर संतशरण सिंह अपनी टीम के साथ गढ़ रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी जीप से एक युवक बाइक लेकर जा टकराया। पुलिस ने युवक को संभाला, लेकिन वह नशे में था। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने शक होने पर पूछताछ की और बाइक के बैग की खोजबीन की। आरोपी के पास से पुलिस को गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची। आरोपी की पहचान निकुल पुत्र जगबीर निवासी मेडिकल के रूप में हुई। पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कहां से नशा लेकर आया था। साथ ही जो बाइक बरामद की गई, वह भी बिना नंबर की थी। इसके संबंध में भरी जांच की जा रही है।