मेरठ । मेरठ में गुरुवार शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गंगनगर में गिर गई। दो युवक शीशा तोड़कर बाहर आ गए, जबकि दो युवक लापता थे। एनडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से 17 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह स्कॉर्पियो को गंग नहर से निकाल लिया है। स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की मौत हो चुकी है। चालक बिहार के समस्तीपुर निवासी निरंजन को तलाशा जा रहा है। मरने वाला गुरु ग्राम निवासी देवराज है। हादसा चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग (गंगनहर पटरी) पर भोला झाल और पूठ पुल के बीच हुआ है। हादसे में दो युवकों को नहर में नहाने वाले लोगों ने बचा लिया। इसमें एक युवक काफी घबराया हुआ था। लड़खड़ाती जुबान से उसने बताया कि पिकअप को ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ। वह गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकला है।