नानू ईदगाह के पास पलटा टेम्पो

0
336

सरधना । सरधना से मंगलवार शाम को सवारियां लेकर मेरठ जा रहा एक टेम्पो नानू ईदगाह के पास बेकाबू होकर पलट गया। कुत्ता सामने आने की वजह से वह बेकाबू हो गया था। पुलिस ने सभी घायलों को CHC में एडमिट कराया जहां से दो को तो मेरठ रेफर कर दिया।

आपको बता बे कि सरधना से गाजियाबाद निवासी फरजाना, अलीदराज, टाउनहाल रोड निवासी साहिल, ताहिर, राहिल, शहनाज और नानू के रहने वाला सूरजपाल टेम्पो में सवार थे। टेम्पो मंगलवार शाम लगभग छह बजे मेरठ के लिए चला। जैसे ही वह नानू ईदगाह के पास पहुंचा तो अचानक उसके सामने एक कुत्ता आ गया। चालक ने उसे बचाने के लिए कट मारा तो टेम्पो बेकाबू हुआ और सड़क किनारे पलट गया। इसमें सभी लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में एडमिट कराया। उधरए घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिवार वाले भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे। दो की हालत नाजुक देख उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here