मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट । मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार रात नाले में गिर कर 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। तारा पुरी की अबरार नेता वाली गली निवासी कपड़े की सिलाई का काम करता है। रविवार रात करीब 10:00 बजे फाजिल की 6 साल की बेटी फायजा खेलते हुए घर के बाहर बने 4 फीट गहरे नाले में गिर गई। बच्ची को तलाशने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई।
लोगों के हंगामा करने पर स्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम राठौर और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, जहां 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया। तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोगों मैं कोहराम मच गया।