निर्धन बेटी की राष्ट्रीय हर्रा सेवा समिति ने शादी कराई

0
341

मेरठ । सरूरपुर के कस्बा हर्रा में राष्ट्रीय हर्रा सेवा समिति ने वाल्मीकि समाज की निर्धन लड़की की शादी कराई। इसके लिए जहां परिवार वालों को आर्थिक मदद दी वहीं, आवश्यक सामान देकर उनका सहयोग किया।

आपको बता दे कि सोमवार को कस्बा हर्रा में राष्ट्रीय हर्रा सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष आस मोहम्मद चौहान ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले समिति के मैम्बर्स ने निर्धन बेटियों के विवाह के लिए सर्वे करते हुए समिति की तरफ से सहयोग करने की बात कही गई थी। सोमवार को समिति ने वाल्मीकि समाज की एक निर्धन बेटी की शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी सहायता करने का कार्य किया। समिति के मैम्बर्स ने कपड़ों से लेकर फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व साज-सज्जा के सामान समेत अन्य जरूरी सामान गिफ्ट स्वरूप भेंट किया। इस मौके पर मुजम्मिल बाबा, उमर मोहमद, मास्टर असजद फानी, आस मोहम्मद चौहान, गुलज़ार, मोहम्मद अली, जावेद चौहान, आबिद, शौकीन, प्रिंस कुमार, इमरान, खालिद चौहान, हाजी यूसुफ, नूर मोहम्मद प्रधान, दीन मोहम्मद, अब्दुल सलाम आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here