मेरठ। नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। युवती को नौकरी का सपना दिखाकर युवक बहला-फुसलाकर घर से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
आपको बता दें कि मामला थाना नौचंदी क्षेत्र का प्रीत विहार कॉलोनी नौचंदी ग्राउंड का है। जहा पीड़िता युवती का निवास है पीड़ित युवती मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची जहां युवती ने अपने ही पड़ोसी युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और दुष्कर्म की वारदात की वीडियो भी अपने मोबाइल में बना ली और मुझे धमकी दी कि अगर अपने किसी भी परिवार के लोगों को बताया तो तेरे भाई को जिंदा नहीं छोडूंगा और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। जिससे डरकर मैंने इस बात का अपने परिवार वालों को नहीं बताया। वह लगातार मेरे साथ वीडियो वायरल करने के नाम पर दुष्कर्म करता रहा। जब युवक की हद पार हो गई तो मैंने इस बात का विरोध किया और अपने परिवार में अपनी माता को बताया तो मेरी माता पिता ने आरोपी युवक पंकज के माता-पिता को सारी बातें बताएं तो आरोपी युवक पंकज के माता-पिता ने मेरी मुझे और मेरे माता पिता को गंदी-गंदी गालियां दी और उल्टा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी भी।जिसको लेकर आज हम एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है हम चाहते हैं कि आरोपी के परिवार और आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।