पंजाबी संगठन ने उठाई विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग

0
346

मेरठ। सोमवार को होटल हार्मनी इन में संयुक्त पंजाबी संघ की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हालात और समाज की स्थिति पर विचार विमर्श किया। इसमें शहर की तीन विधानसभा सीटों में से एक सीट पर पंजाबी समाज से किसी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठाई।

मेरठ की पंजाबी संस्थाओं ने बैठक में भाग लिया। बैठक में नवीन अरोड़ा, सुरेश छाबड़ा, सुरेश सज्जनहार, राज कोहली, मनोज बाटला, सरदार दलजीत सिंह, विकी तनेजा समेत समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए इसमें संयुक्त पंजाबी संघ के पदाधिकारियों ने भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा पंजाबी समाज की उपेक्षा किए जाने पर चिंता व्यक्त की। साथ ही कहा कि शहर में 50 हजार से अधिक मतदाता पंजाबी समाज से हैं जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। कहा कि मेयर हो अथवा विधानसभा चुनाव किसी भी चुनाव में पंजाबी समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया गया। इसमें मांग की गई कि शहर की तीन विधानसभा सीटों में से किसी एक सीट पर पंजाबी समाज से किसी व्यक्ति को भाजपा टिकट देकर चुनाव लड़ाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here