मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दें पूरा मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के काशीराम का है। जहां की रहने वाली कौशल नाम की महिला ने पड़ोस में रहने वाले गजाला व उसके पति इमरान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वे रोजाना शराब पीकर आए दिन हुड़दंग मचाते हैं, जिसका विरोध किया गया तो इमरान नाम के व्यक्ति ने कुछ दबंग लोगों को बुलाया और पीड़ित कौशल नाम की महिला के घर में घुसकर मारपीट की पीड़ित महिला का आरोप है कि बब्बू नाम के एक दबंग व्यक्ति ने महिला की कनपटी पर बंदूक रख दी और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने थाना खरखोदा थाने में की पर पीड़ित महिला का आरोप है कि अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है इसलिए वे क्षेत्रवासियों के साथ एकत्र होकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची।