मेरठ । पति ने की दूसरी शादी पत्नी को बच्चों समेत घर से बाहर निकाला। आपको बता दें मेरठ के एंपेन गार्डन की रहने वाली है शिवानी नाम की महिला ने अपने पति कुमार गौरव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है और बच्चों सहित मुझे घर से बाहर निकाल दिया है। जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवानी ने बताया कि 7 साल पहले उनकी शादी कुमार गौरव नाम के व्यक्ति से हुई थी। परंतु अब जब उनके पति ने दूसरी शादी कर ली तो उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया है। जिसकी शिकायत लेकर शिवानी एसएसपी कार्यालय पहुंची।