मेरठ । आपको बता दें मेरठ के परतापुर क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप गुप्ता का आरोप है कि उनकी पत्नी बच्चों सहित अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। प्रदीप गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत परतापुर थाने में कराई थी परंतु पुलिस अब तक उनकी पत्नी और बच्चों का नहीं पता लगा पाई है। प्रदीप गुप्ता ने थाना परतापुर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। प्रदीप गुप्ता आज SSP कार्यालय पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाई प्रदीप गुप्ता का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है तो वह आत्मदाह कर लेंगे।