मेरठ। पब्लिक स्कूलों द्वारा लगातार छात्रों और उनके अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है और फीस के नाम पर छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोगों ने संजय कटारिया के नेतृव में धरना प्रदर्शन करते हुए मेरठ कमिश्नर को स्कूलों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
संजय कटारिया ने बताया कि कोरोना काल के समय स्कूलों में ना के बराबर ही पढ़ाई हुई है। लेकिन स्कूल का स्टाफ लगातार अभिभावक और छात्रों पर फीस देने का दबाव बना रहा है। फीस ना देने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा है। ऐसा ही मामला अभी 23 तारीख का है जहां नाइंथ क्लास के छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया जो कि गलत है ।इसी को लेकर आज हमने मेरठ कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है और स्कूल की मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।