मेरठ । परीक्षितगढ़-मवाना रास्ते पर एक महिला को गोली मारने के मामले में 4 लोगों को नामजद की और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव सठला थाना मवाना के रहने वाले सुल्तान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन आयशा जो दिव्यांग है वह अपने बहनोई निजाम के साथ शनिवार शाम परीक्षितगढ़ CHC पर दवाई लेने गई थी। वापस लौटते वक्त मवाना रास्ते पर राजवाहे के पास 2 बाइकों पर सवार 4 लोगों ने महिला पर गोली मार दी, जो उसके हाथ में लगी। उसे गंभीर हालत में मेरठ हास्पिटल में एडमिट कराया है। पीड़िता के भाई ने चारों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं कोतवाल राजीव कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।