मेरठ । सरधना में संत जोजफ्स गर्ल्स PG कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों यूनिट की तरफ से पर्यावरण संरक्षण सब्जेक्ट पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ प्रोग्राम अधिकारी डॉ. विदुषी त्यागी और कविता ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में पर्यावरण संरक्षण सब्जेक्ट पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई जिसमें पायल प्रथम, हीना द्वितीय, वदांशी कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसके बाद रासेयो छात्राओं ने नगर में जागरुकता रैली निकाली। छात्राओं ने अलग-अलग नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का मैसेज दिया। अंत में छात्राओं ने कॉलेज में श्रमदान किया। शिविर स्थल पर बीएड विभाग की एचओडी नीरू ने पर्यावरण संरक्षण पर अपना व्याख्यान दिया। राष्ट्रगान के बाद शिविर का समापन किया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर क्रिस्टीना लुईस ने स्वयंसेविकाओं के काम की सराहना की।