पांच छात्रों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

0
263

मेरठ । शुक्रवार को कृषक इंटर कॉलेज मवाना में 1857 की क्रांति के संबंध में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र शामिल रहे। इस दौरान 5 छात्रों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया।

 

मुख्य अतिथि SDM अमित कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक जीआईसी प्रधानाचार्य भूपेश कुमार, अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने की। संचालन चौधरी नरेश पाल एवं संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को अपनी पढ़ाई मन लगाकर करनी चाहिए। साथ ही खेलकूद भी स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो छात्र अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। सबसे जरूरी शिक्षा है। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि जिला स्तर के चयनित छात्रों में से राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर के नमन नागर, अभय उपाध्याय व अखिलेश नागर, एक छात्रा कृषक इंटर कॉलेज मवाना की रिया सिंह और जूनियर हाईस्कूल कौल के हिमांशु को प्रमाण पत्र दिए गए। संयोजक भूपेश कुमार, शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल, आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here