पांडवनगर में सरेआम चल रही शराब पार्टी का पड़ोसियों के विरोध करने पर शराब पार्टी में आए युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग चलते ही वहां भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए, सिविल लाइन थाने में 6 लोगों को नाम देखते हुए मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र का कहना है कि कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जिम ट्रेनर पवन पांडव नगर ए ब्लॉक में किराए पर रहते हैं। उनके पड़ोस में निर्भय सिंह अपने परिजनों संग रहते हैं। आरोप है कि शनिवार रात लगभग 11 बजे पवन के घर में पार्टी चल रही थी। पवन के कई मित्र आए हुए थे। उन युवकों ने शराब पी रखी थी। घर से बाहर निकलकर युवकों ने आपस में गाली गलौज आरंभ कर दी। पड़ोसी निर्भय सिंह ने युवकों से गाली गलौज करने से मना किया तो युवकों की उनसे कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में मोहल्ले के लोग निकल आए। पड़ोस में रहने वाले प्रतीक ने विरोध किया उन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद पिस्टल से कई राउंड फायर किए। जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। सिविल लाइन थाने में प्रतीक ने पवन आदि चौधरी, विकास, भोला, कोशेंद्र सहित कई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। सिविल लाइन इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 6 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही के हैं।