मेरठ । बुधवार को एक पीड़िता पड़ोसी झरिया नागर नाम के व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पहुंची SSP कार्यालय और इंसाफ की गुहार लगाई।
आपको बता दें काशीराम कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में ही रहने वाले झरिया नागर नाम के व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए बताया कि झरिया नागर अपने साथियों के साथ मेरे घर में घुसकर मेरे साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत लेकर वे स्थानीय थाने गई। परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। पीड़ित महिला SSP कार्यालय पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।