मेरठ। मेरठ में लगातार महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ने की खबर सामने आती रहती है, ऐसी ही खबर आज बताने जा रहे हैं। जिसमे ससुरालियों ने अपनी ही बहु के साथ मारपीट, गाली गलौच, दहेज की नाजायज मांग की गयी।
आपको बता दें कि शहनाज ने थाना लिसाड़ी गेट मेरठ में अपना मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें उसने बताया कि अफसर अली उम्मेद अली, संजीदा, कल्लू, शौकीन, मोबीन, मौसीन, यासीन, शबनम, रूकसार, रेशमा, फरजाना, मोना, शाहबो, आसमा ने शहनाज के साथ मारपीट, गाली गलौच, दहेज की नाजायज मांग करते है। पहले भी इनके खिलाफ शहनाज ने कोर्ट में भी एवं विवेधक महोदय को ब्यान दिया था परंतु विवेचक महोदय ने पैसे लेकर मामला रफा-दफा कर केवल 4 लोगों के नाम की ही नाम चार्जशीट न्यायालय में भेज दी है।
शहनाज ने थाना लिसाड़ी गेट मेरठ में SSP से न्याय की गुहार कर केस की निष्पक्ष जाच करने की मांग की।