मेरठ । मेरठ में बीती 28 नवंबर की रात को थाना कोतवाली क्षेत्र के खंदक बाजार में मकान में आग लगने से दो मासूम बच्चियां जल गई थी। आग लगने से दोनों ही बच्चों की मौत हो गई थी और मकान जल कर राख हो गया था। जिसकी वजह से परिवार वाले अपने रिश्तेदारों के यहां निवास कर रहे हैं। जिससे उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष उषा चिननोट अपनी साथियों के साथ हादसे में प्रताड़ित परिवार वालों से मिली और उनका दुख दर्द समझा उषा चिननोट ने सरकार से हादसे में प्रताड़ित परिवार वालों की मदद करने की अपील की और हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन दिया।