मेरठ । शहर के भीतर विभिन्न मार्गों पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हर हर महादेव और बोल बम बम बम के गगनभेदी उद्घोष के बीच कांवड़िया अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच व्यवस्था बनाने में पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था बनाने में जूझना पड़ रहा है।
एल ब्लाक पुलिस चौकी पर सीओ सिविल लाइन और नौचंदी, मेडिकल एवं लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्रों की पुलिस व्यवस्था संभाले हैं। हापुड़ रोड पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही यातायात परिवर्तित कर दिया है। बेगमपुल से लेकर हापुड़ अड्डा चौराहा, एल ब्लाक तिराहा तथा गढ़ रोड पर सभी कट पुलिस ने बंद कर दिए हैं। लगातार मार्गों पर कांवड़िकी भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था संभाल रही है।