पुलिस कार्रवाई से भयभीत होकर युवक ने ली जहर खाकर खुद की जान

0
310

मेरठ । सरधना के कपसाड़ में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। बताया गया है कि एक महिला ने बीते दिनों रिठानी में छत से कूदकर जान दे दी थी। युवक उस महिला से बात करता था। महिला की मौत के मामले में जांच कर रही पुलिस को युवक का कनेक्शन मिला तो वह डिप्रेशन में आ गया।

कपसाड़ में रहने वाले विकास 21 पुत्र बीर सिंह डीजे संचालक था। ग्रामीणों ने बताया कि एक हफ़्ते पहले रिठानी में एक महिला ने 4 मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली थी। बताया गया है कि विकास इस महिला से फोन पर बात करता था। मेरठ पुलिस ने महिला के फोन की डिटेल्स निकाली तो उसमें विकास का भी फोन नंबर मिला। परिवार वालों का कहना है कि कार्रवाई के भय से विकास कई दिनों से डिप्रेशन में था। परिवार वालों के मुताबिक शनिवार सुबह वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। तलाश करने पर वह गांव के जंगल स्थित एक मंदिर में बेहोश मिला। परिवार वाले उसे फौरन मेडिकल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि विकास की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने हुई है। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विकास का शव रविवार शाम घर लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here