मेरठ । गुरुवार को गंगा स्नान को लेकर पुलिस ने कस्बे के 2 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और बेवजह वाहनों पर घूमने की वजह भी पूछी। इस दौरान एक-दो वाहन चालकों को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया।
गुरुवार को थाना प्रभारी विष्णु कौशिक के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया। कस्बे की पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर आने वाले वाले बाइक सवारों को रोककर कागज चेक किए और तलाशी ली। इसके अलावा कस्बे के सुभाष चौक पर पुलिस पिकेट लगाकर चैकिंग मुहिम चलाई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रतिदिन चेकिंग मुहिम चलाई जाएगी।