पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम पर फिर की छापेमारी

0
255

मेरठ में सदर चाट बाजार के पास कबाड़ी सलीम के गोदाम पर एएसपी कैंट सूरज राय ने छापा मारा। यहां से चोरी और लूट के वाहनों के छह इंजन बरामद किए गए। दो कार भी मिली हैं। पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एएसपी ने बताया कि इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए मिले हैं। इनकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब से संपर्क किया गया है। पुलिस को गोदाम से 10 लाख रुपये भी मिले हैं। एएसपी के मुताबिक सलीम निवासी जामुन मोहल्ला लालकुर्ती का चाट बाजार में गोदाम है। यहां मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के कई जिलों के चोरी और लूट के वाहनों का कटान किया जाता है। एएसपी सुबह करीब दस बजे टीम के साथ गोदाम पर पहुंचे। पुलिस ने सलीम, नौशाद निवासी रजबन बड़ा बाजार सदर, जहीन निवासी जामुन मोहल्ला लालकुर्ती और कुलदीप निवासी गली नंबर एक सुभाष नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने टेरेनो और होंडा सिटी कार बरामद की। इसके साथ ही एक इंजन कटे हुए हालत में मिला जबकि पांच इंजन और बरामद किए। यहां से दस लाख रूपये की धनराशि को देखकर पुलिस की आंख फटी रह गई। पुलिस नकदी और इंजन बरामद करके थाने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here