मेरठ । कल पुलिस को सूचना मिली कि तेवतिया मार्किट मे एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है। उस सूचना पर सीनियर अधिकारियो को सूचित करते हुये तत्काल कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुची। मौके पर पहुचने पर पता चला कि एक व्यक्ति पुनित जैन पुत्र राकेश जैन पंजाबीपुरा के रहने वाले को उसके दुकान मालिक वरूण तेवितया ने गोली मार दी है तथा घायल को आनन्द अस्पताल मे उसके परिवार वाले लेकर गये है। घटनास्थल को सुरक्षित करते हुये CCTV चैक किये गये। जिसमे घटना का होने का पता चला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिशा निर्देश देकर टीम का गठन कर गिरफ्तारी के आदेश दिए। उपाधीक्षक कोतवाली के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व मे लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर जीमखाना मैदान के पास से सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से घटना मे इस्तेमाल पिस्टल मय कारतूस बरामद हुई। पूछताछ मे पता चला कि युवक आरोपी का किरायेदार है तथा दुकान खाली कराने को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था और कल सुबह भी आपस मे दोनो की कहा सुनी हुई थी।