मेरठ । सरधना में बिनौली रोड स्थित जैन इंटर कॉलेज के बाहर एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा था, जिसको पुलिस ने सूचना पर धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद किया। साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके युवक को जेल भेज दिया।
मंगलवार दोपहर थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिनौली रोड स्थित आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज के बाहर एक युवक बहुत देर से तमंचा लेकर घूम रहा है। पुलिस के फ़ौरन मौके पर पहुंचने पर युवक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने बाद में उसे धर दबोचा। उसके पास से तलाशी के दौरान 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। थाने लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिवा भाटी उर्फ वाशु पुत्र सुभाष निवासी गुजरान गेट बताया। पुलिस ने उसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया।