मेरठ। मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी काफी पीड़ित लोगो को इंसाफ दिला रहे हैं, लेकिन एक पीड़ित महिला ने पुलिस विभाग के ही एक दरोगा पर रेप करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर वह एसएसपी के यहां भी शिकायत कर चुकी है लेकिन अभी तक उसकी शिकायत करने के बावजूद आरोपी दरोगा पर एसएसपी का चाबुक नहीं चल पाया है। आरोपी दरोगा से इंसाफ पाने के लिए पीड़िता ने अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता की।
प्रेस वार्ता में पीड़िता महिला ने बताया कि आरोपी दरोगा अरुण कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसकी शिकायत उसने एसएसपी कार्यालय पर की और इंसाफ की गुहार लगाई थी। जिसके के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया था और पूरे मामले की जांच एसपी देहात के को सौंप दी थी और आरोपी दरोगा को सस्पेंड भी कर दिया था, लेकिन पीड़िता महिला का कहना है कि मुझे अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी दरोगा को कल जमानत भी मिलने वाली है। पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला और आरोपी दरोगा को कल जमानत मिल गई तो वह मेरठ कचहरी में ही आरोपी दरोगा को लेकर हंगामा करेगी और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी। पीड़िता महिला ने कहा हर एक पीड़ित व्यक्ति को पुलिस प्रशासन से आस होती है कि वह हमारी मदद करेगी लेकिन पुलिस प्रशासन मेरी मदद नहीं कर पा रहा है। बल्कि अपने विभाग के आरोपी दरोगा को ही बचाता नजर आ रहा है। अभी तक इस पूरे मामले की पुलिस जांच करने की बात कह रही है, लेकिन मुझे इंसाफ नहीं दिला पा रही है।