मेरठ । कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखित किताब में आपत्तिजनक शब्दों को लेकर हिंद मजदूर किसान समिति के मैम्बर ने दौराला थाने पर सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की मांग की और तहरीर दी, थाने पर मौजूद SSI द्वारा तहरीर लेने से मना करने पर मैम्बरस ने थाने के घेराव की घोषणा की। इंस्पेक्टर दौराला द्वारा फोन पर बात की और मैम्बरस को शांत किया गया।