मेरठ – पूर्व विधायक दामोदर शर्मा के निधन पर सभी में शोक की लहर दौड़ गई। शास्त्री नगर A ब्लॉक स्थित उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ी।
शोकाकुल फैमिली को सांत्वना देने वालों में राहुल देव प्रमुख, बसपा नेता अमित शर्मा, सरदार मंजीत सिंह कोछड़, गौरव भाटी, शबी खान, हरिकिशन अंबेडकर, मनीष जैन, कांग्रेस नेता तरुण शर्मा, कांग्रेस नेता युगांश राणा, केडी शर्मा, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव रोहित गुर्जर, पूर्व विधान परिषद सदस्य हरपाल सैनी ने भी उनके निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।