मेरठ । कंकरखेड़ा इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले। मारपीट के दौरान पेट्रोल पंप पर हलचल मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु दोनों पक्ष मौके से भाग निकले।
आपको बता दें कि पेट्रोल पंप पर मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत युवकों के 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। शादी समारोह में शामिल होने आए दोनों पक्ष गाड़ी में साइड लगने को लेकर मंडप के बाहर दोनों पक्षों में बहस हो गई। लोगों ने उस वक्त दोनों पक्षों को शांत करा दिया। एक पक्ष के लोग पेट्रोल पंप पर तेल डलवा रहे थे। इसी बीच कार सवार दूसरे पक्ष के युवक मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। कुछ देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के युवकों ने एक दूसरे के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। मारपीट करते हुए दोनों पक्ष हाईवे पर पहुंच गए। एक युवक कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा।