मेरठ । मंगलवार को मवाना तहसील इलाके के गांव मुबारकपुर में श्मशान घाट में खड़े लगभग 20 वर्ष पुराने पेड़ों के काटे जाने के मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप शर्मा और सहायक विकास अधिकारी कृषि इंद्रपाल सिंह गांव पहुंचे और श्मशान घाट पर जाकर पेड़ों के खट्टे हुई जड़ों का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने प्राइमरी स्कूल में बैठकर शिकायत करने वाले ग्रामवासियो के बयान दर्ज किए। इस मामले में ग्रामवासियो ने अपने बयान दर्ज कराए। जांच करने वाली टीम के मैम्बर ने बताया कि वे अपनी जांच रिपोर्ट जिला पंचायत राज अफसर को भेजेंगे। अनेक ग्रामवासियो ने इस मामले की मंडलायुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की थी।