मेरठ । जिला राष्ट्रीय एकीकरण समिति द्वारा कौमी एकता के रूप में गुरुद्वारा सत्संग सदर बाजार के तहत श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर्व पर जरुरतमंद 30 असहाय महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के पिता चौधरी महकार सिंह, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी शोभनाथ चौरसिया, सीओ कैन्ट रूपाली राय चौधरी, गुरुद्वारा अध्यक्ष बलजीत सिंह बक्शी, कार्यक्रम संयोजक सरबजीत सिंह कपूर रहे। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में जैन समाज से दिनेश चंद्र जैन, पंडित विवेक दत्त शर्मा, गुरुद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी सतनाम सिंह, नायब शहरकाजी जैनुर राशिद्दीन ने सर्व धर्म प्रार्थना की। ज्ञानी सतनाम सिंह ने सभी को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। गुरुद्वारा उपाध्यक्ष वरनदीप सिंह, एडवोकेट रियासत अली, गुरुद्वारा सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह, सुनील दुआ का सहयोग रहा।