मेरठ में धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई। मृतक युवक भी धरने पर बैठा था। युवक की मौत से किसानों में भारी रोष है। उधर, युवक की मौत की खबर से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया।मेरठ के परतापुर क्षेत्र में धरने पर बैठे एक युवक की ठंड लगने से मौत होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की नई नीति के तहत मुआवजे की मांग को लेकर शताब्दीनगर सैक्टर-4 बी में भाकियू का धरना जारी है। वहीं कुछ किसान पानी की टंकी पर बैठकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।किसानों ने बताया कि धरने पर बैठे कृष्णपाल चौधरी निवासी घोपला के बेटे राहुल चौधरी उर्फ डोकोमो (27) की बीती रात ठंड लगने से मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता विजयपाल घोपला का कहना है कि इस मामले में शासन-प्रशासन ढुलमुल रवैया अपना रहा है। पहले भी कई किसान धरने पर अपनी जान गवां चुके हैं। उधर, किसान के बेटे की मौत की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा है।