प्रसपा ने किया पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ प्रदर्शन

0
196

मेरठ । पेट्रोल पंपों पर घटतौली और मिलावट के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने आईजी ऑफिस पर बुधवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान आईजी से आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने और आईटी एक्ट की धारा बढ़ाने की मांग की गई।

आरोपी द्वारा अवैध कृत्य करते हुए जो संपत्ति अर्जित की गई है, उसकी जांच कराने और जब्त कराने की भी मांग की गई है। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं में शामिल शैंकी वर्मा ने बताया कि जनता के साथ जिस तरह से धोखाधड़ी की गई है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here