मेरठ के सुभारती कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा और आजमगढ़ में प्रेमी डॉक्टर ने एक ही रात फांसी लगाकर जान दे दी। आखिरी बार दोनों के बीच बात हुई थी। दो सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लड़की के घरवालों का आरोप है कि डॉक्टर ने शादी का वादा किया था, लेकिन वह अब परेशान करने लगा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि तनुजा पवन से शादी करना चाहती थी, लेकिन पवन के परिजन शादी को तैयार नहीं थे। दोनों की बिरादरी भी अलग है।
इसी के चलते परिवार को यह पसंद नहीं था। दोनों के बीच मोबाइल पर लंबी बात होती थी। डॉ. पवन भी अच्छी फैमिली से हैं। उनके पिता रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। दोनों के बीच दोस्ती के बारे में तनुजा की बहन और परिवार को भी जानकारी थी। इसलिए तनुजा के बहन ने जानी थाने में तहरीर देकर बताया है कि डॉ. पवन तनुजा के हॉस्टल में आते-जाते थे। बुधवार शाम को उन्होंने कॉल भी की थी। एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक, तनुजा की बहन ने तहरीर में बताया कि पवन ने तनुजा से शादी का वादा किया था, लेकिन कुछ समय से परेशान कर रहा था।