मेरठ । मवाना में लव मैरिज करने के 6 महीने बाद फरार प्रेमी युगल वापस लौटे तो उनके ऊपर लड़की पक्ष ने धावा बोल युवक के घर पर पथराव करते हुए लाठी-डंडों संग हमला कर दिया। युवक के पिता के सिर पर हमले में चोट आई है। थाने पर मामले की नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल को सीएचसी में एडमिट कराया है।
मोहल्ला हीरालाल के रहने वाले बिट्टू और आंचल ने छह माह पहले परिजनों के विरोध के चलते कोर्ट में विवाह कर लिया था। अब दोनों अपने घर मवाना वापस लौट आए। आरोप है कि लड़की की ओर वाले लोग मंगलवार को हाथों में लाठी डंडे, सरिये लेकर गाली-गलौज करते हुए घर के भीतर घुस आए और हमला कर दिया। बीच बचाव करने के पश्चात पिता के ऊपर भी हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। मोहल्ले के बहुत से लोग भी वहां के शोर शराबे को सुनकर वहां आ गए। उनको देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर घायलों को सीएचसी भेज दिया और मामले की जांच आरंभ कर दी है। प्रेमी युगल ने हत्या का शक जातते हुए सुरक्षा की मांग की है।