मेरठ । थाना इंचोली क्षेत्र की रहने वाली शगुफ्ता ने कुछ दबंग लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग युवकों ने लगातार उन्हें प्रॉपर्टी के लिए परेशान कर रखा है। वह अपने नाना की प्रॉपर्टी में अपने परिवार सहित रहती हैं परंतु कुछ दबंग युवक उनकी प्रॉपर्टी पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि थाना इंचोली क्षेत्र की रहने वाली शगुफ्ता ने कुछ दबंग लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग युवकों ने लगातार उन्हें प्रॉपर्टी के लिए परेशान कर रखा है। आए दिन वे शगुफ्ता व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट करते रहते हैं। शगुफ्ता का कहना है कि वह अपने नाना की प्रॉपर्टी में अपने परिवार सहित रहती हैं, परंतु कुछ दबंग युवक उनकी प्रॉपर्टी पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जिसके चलते दबंग युवकों ने शगुफ्ता के भाइयों को बेरहमी से पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी शिकायत लेकर वे थाना इंचोली पहुंची। परंतु अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। शगुफ्ता ने अपने परिवार सहित SSP कार्यालय पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई।